ट्रैडिंग करते व्यक्त किस नियमों का पालन करना चाईए ?

  • Do not trade without confirmation 
  • Do not trade without stop loss 
  • Don't do dump exit
  • Maximum 2 stop loss taken in a day 
  • Maintained Risk per trade
  • Maintained risk to reword 
  • Position sizing
  • Don't look at the P&L
  • Fear of missing out (regret for missed entry)
  • Never add to a losing trade 
  • Run the wining-cut the losses

Do not trade without confirmation : 

आप जब भी प्लेन मे मुसफरी करते है तब चेक इन करने वाला आपके पास टिकिट है ए कन्फर्म करते है तभी आपको अंदर जाने देते है यदि किसीके पास टिकिट नहीं है उसे अंदर जाने देंगे तो हो सकता है की एक बार ओ बच जाए लेकिन दूसरी बार ऐसा करने पर जॉब से निकाल देंगे वेसेही ट्रेडिंग में भी होता है यदि आप ट्रेड में कन्फर्मेशन के बिना एंट्री करोगे तो स्टॉप लॉस हिट होगा ही होगा आज नहीं तो कल होगा ओर कभी ना कभी आपका ट्रेडिंग एकाउंट खाली हो जाएगा ओर आप ट्रेडिंग भी छोड़ देंगे ।  
जब तक आपका सेटअप ट्रेड में एंट्री लेनेका ना बताए तब तक ट्रेड में एंटर नहीं होना है।

Do not trade without stop loss :

आपने कभी बिना ब्रेक के गाड़ी चलाए है ? अगर चलाए है तो क्या हुआ था आपको पता ही है वेसेहि ट्रेडिंग में बिना स्टॉप लॉस के ट्रेडिंग करोगे तो एक बड़ा मूवमेंट आपका पूरा ट्रेडिंग कैपिटल खाली कर सकता है ।
आपने बहुत बार सुना होगा कि उसका पांच लाख लॉस हो गया इसका दो लाख लॉस हो गया ओ भी खुशही समय में कैसे? एक साथ में इतना बड़ा लॉस कैसे होता है उसका वैसे तो बहुत कारण होते है लेकिन एक बडा कारण ए है कि उसने स्टॉप लॉस नहीं लगाए था।

Don't do dump exit :

कही लोग ट्रेड में एंट्री एक दम सही करते है जब तक ट्रेड उसकी दिशा में चल रहा होता है तब तक तो ट्रेड में बने रहेंगे लेकिन फिर ट्रेड उसकी दिशा की उलटी तरफ जब जाएगा तब दरके मारे चालू ट्रेड में से निकाल जाएंगे मान लो ट्रेड लिया है ओर जब तक ग्रीन केंडेल बनेगी तब तक ठीक है लेकिन सिर्फ एक छोटी रेड केंडल बनेगी तुरंत ट्रेड से निकाल जाएंगे फिर उसका टारगेट हिट हुआ है या नई ओ नहीं देखते जब ट्रेड लिया है तो टारगेट या फिर स्टॉप लॉस लेके जाए ना की ट्रेड के बीच में निकाल जाए। ट्रेड में से कभी भी डर के मारे मत निकलो ऐसे तो आप कभी ट्रेडिंग ही नी कर पाएंगे।

Maximum 2 stop loss taken in a day :

जवभी आपका दिन में दो स्टॉप लॉस हिट हो जाए तो उस दिन के लिए ट्रेडिंग बंद कर देनी चाइए क्युकी अगर आप एक ट्रेड में पूरे कैपिटल का 2% से 3% भी डाल ते हो तो भी अगर दो स्टॉप लॉस हिट होंगे तो एक ही दिन में पूरा कैपिटल का 4% से 6% खाली हो जाएगा ओर अगर आपने दो स्टॉप लॉस हिट होनेके बाद भी ट्रेडिंग करी तो आप लॉस रिकवर करने चकर में ओर ज्यादा लॉस कर बैठेंगे ओर ओवर ट्रेडिंग का शिकार हो जाएंगे ओर ओवर ट्रेडिंग आप ट्रेडिंग एकाउंट खाली कर सकता है।

  • Maintained Risk per trade :
  • Maintained risk to reword :
  • Position sizing : 
इन तीन ट्रैडिंग रुल्स को मैंने इस रिस्क को कैसे मेनेज किया जाता हे ? ब्लॉग मे विस्तार से बताया है आप जाके देख सकते हो । 

Don't look at the P&L : 

लोग क्या करते है ट्रेड ले लेते है ओर फिर P&L देख ते रहते है जब ग्रीन में होता है तब तो ठीक है ओर जब थोड़ा भी नीचे जाता है डर जाते है ओर ट्रेड में से बाहर निकाल जाते है ओर दूसरा ट्रेड लेते है ओर उधर भी वही फिर P&L देख ते रहते है जब ग्रीन में होता है तब तो ठीक है ओर जब थोड़ा भी नीचे जाता है डर जाते है ओर ट्रेड में से बाहर निकाल जाते है ओर दूसरा ट्रेड लेते है बस असेही ओवर ट्रेडिंग करते रहते है ट्रेडिंग एकाउंट खाली होने तक।

Fear of missing out (regret for missed entry) :

खाफी सारे लोग ट्रेड में सिर्फ ओर सिर्फ इस लिए ट्रेड जल्दी लेलेते है क्यू की उसे डर रहता है कि ए ट्रेड मेरे हाथ से निकालना जाए उस वजह से कन्फर्मेशन के बिना ट्रेड ले लेते है लॉस करते है ओर फिर हर बार अफसोस करते है कि ट्रेड नए लेना था फिर इमोशनल हो जाते है ट्रेड में एंट्री अगर मिस्स हो जाती है तो जल्दी जल्दी में कोई दूसरा ट्रेड लेलेते है जिस में अभी कन्फर्मेशन भी नहीं मिला ओर वैसे ही फिर पूरा दिन बिगड़ लेते हैं ओर बोलते है मार्केट आज ठीक से नहीं चल रहा मार्केट ए ,मार्केट ओ करते रहते है। 

Never add to a losing trade :

ए वाली गलती ज्यादा तर मार्केट में आए हुवे नए लोग करते है ट्रेड लेते है अगर लॉस दिखा रहा है तो ओर ज्यादा मात्रा में कीमत को एवरेज करने के चक्कर में ओर पैसा वहीं ट्रेड में डाल देते है ओर फिर ओर लॉस होता है फिर ट्रेड में से बाहर ही नहीं निकाल पाते क्युकी ओ लॉस अब बडा बन जाता है ओर ओ स्वीकार नहीं कर पाते इस वजह से कभी भी जो ट्रेड लॉस में है उसमे ओर कीमत को एवरेज करने के लिए कभी भी ओर पैसा मत डालो। 

Run the wining-cut the losses :

ए वाली गलती भी ज्यादा तर मार्केट में आए हुवे नए लोग करते है ट्रेड लिया थोड़ा मुनाफा दिया तब प्रॉफिट बुक कर लेते है पूरा टारगेट तक तो आए उसे पहले ही निकाल जाते है ओर जो ट्रेड लॉस कर रहा है उसे चलने देते है ओर बड़ा लॉस खाते है इससे बचने के लिए ट्रेड जब तक टारगेट हिट ना करे तब तक ट्रेड को होल्ड करना है टारगेट से पहते कभी नहीं निकाल ना है हा अगर आप ट्रेड में गलत साबित हो जाव तो निकाल सकते हो लेकिन ट्रेड आपकी दिशा में चल रहा है उसे होल्ड करे। ऐसा क्यू करना है इसको जानने के लिए ए एक कैसीनो की तरह ट्रैडिंग कैसे करे? वाला ब्लॉग देख सकते है।







Comments