एक कैसीनो की तरह ट्रैडिंग कैसे करे?



👉English
आपने कभीना कभी तो देखा ही होगा की एक जुवारी जुवा खेलता है ओर कभी ना कभी वो अपना पैसा ज़ीरो कर लेता है । Trading मे भी काफी लोग जुवा खेलते है क्यू की काफी लोग Trading को ही जुवा मानते है  business नहीं । ट्रैडिंग कोई जुवा नहीं है ट्रैडिंग एक बड़ा पेशा है। लेकिन कैसीनो हमेशा मुनाफा बना लेता है क्यू की कैसीनो कभी भी जुवा नहीं खेलता वो वेपार (business) करता है वो अपने business मे एज (edge) निकालता है  एज का मतलब की एसा कुछ जो अपने business मे हमेशा मुनाफे मे रहे। 

क्या एसा हम trading मे कर सकते हे ? 
उसका जवाब हे हा अगर हमे भी कैसीनो की तरह हमेशा मुनाफे मे रहना हे तो हमे भी ट्रैडिंग मे एज (edge)निकाल ना होगा । उस के उपर एक बुक भी लिखी गए हे जिसका नाम है Trade Like A Casino by Richard L. Weissman 

Trading मे edge निकालने के लिए कुछ चीजों के बारे मे आपको पता होना चाहिए।

risk per trade 

RTP यानि जभी ट्रेड करोगे तब एक ट्रेड मे जायदा से जायदा पूरा कैपिटल का 2 % से 3% ही एक ट्रेड मे रिस्क पर रखना हे मतलब की जब भी ट्रेड करना हे तब एक निशित रकम ही रिस्क पर रखना हे। हो सकता हे ए मेरी बात आप को समज मे नहीं आए लेकिन हम एक उदारण  से समज ते हे मान लो आप के पास 10000 का कैपिटल हे तो जब भी ट्रेड करना हे तब 10000 का 3% यानि 300 ही एक ट्रेड मे रिस्क पर रखना हे

hit rate / win rate 

मानलो की आप अगर 10 ट्रेड करते हो तो 10 मे से 5 ट्रेड यानि 50%ट्रेड सही जाते हे 7 ट्रेड यानि 70%ट्रेड सही जाते हे आपका हिट रेट कितना __% हे। आप का हिट रेट कम से कम 50% यानि 10 मे से 5 ट्रेड तो सही होने चाहिए तभी आप मुनाफे मे रहेंगे ओर महत्वपुण  बात यह हे की 10 मे से हो सकता हे की आपका 7 या फिर 8 ट्रेड सही जाते होंगे लेकिन सही जाने पर भी आपका रिस्क ओर रिवॉर्ड कितना हे ? ये भी बहुत ही महत्वपुण हे। 

risk to reword ratio 
यानि आप ट्रेडमे रिस्क पर 300rs रखते हे ओर उसके सामने मुनाफे के वक्त आप 300rs ही ले लेते हे व 1:1 कहलाता हे। एक ओर तरीके से जानते हे ट्रेड मे आपका स्टॉप लॉस 2 rs का हे ओर उसके सामने आप 4 rs लेके ट्रेड मे से बाहर निकलते हे तो आपका रिस्क ओर रिवॉर्ड 1:2 का कहलाता हे।

अगर आपको RTP,Win Rate ,R2 R के बारेमे नहीं जानते तो पूरी जानकारी यही 👉क्लिक करके देख सकते हे । उपर जो बताया ओ आपको पता होना चाइए।  

लेकिन सबसे जरूरी ए हे की आपका win rate कमसे कम 50% यानि 10 ट्रैड मे से 5 ट्रैड तो आपके सही होने ही चाइए ओर  risk to reword ratio आपका कमसे कम 1:2 होना ही चाइए तभी आप मुनाफे मे रहेंगे। 

अब आपका 10 ट्रैड मे कमसे कम 5 ट्रैड सही होने चाइए। 
मानलो आपके पास 10000 का कैपिटल हे ओर रिस्क पर ट्रैड के हिसाब से 3% ही रिस्क पर रखना हे इस हिसाब से 300 rs एक ट्रैड मे रिस्क पर रख सकते हे। 
आपके 5 ट्रैड गलत ओर 5 ट्रैड सही जब आप गलत होते हो तब 300 लॉस करते हो ओर जब सही होते हो 600 मुनाफे मे रहते हो । 
300 * 5 = -1500 
600 * 5 =  3000 
मुनाफा      1500 
हम यहा कमीशन को गिनती मे नहीं रख रहे क्यू की आपका कैपिटल जब बड़ा होगा 1 लाख के आसपास तब ये कमीशन बहुतही कम लगता हे मुनाफे के सामने। 
आपको 1500 का मुनाफा बहुत ही कम लग रहा होगा लेकिन कैपिटल भी तो कम हे ओर वेसेभी टकावारी (%)के हिसाब से 10 ट्रैड मे 10000 कैपिटल का 1500 मुनाफा 15 % होता हे ओर हर 10 ट्रैड मे अपने कैपिटल को 15% से बढ़ना बहुत ही सही हे।    

Comments