शेर बाजार मे कितने तरीके (segments) होते हे पैसे कमाने के ?

 Equity Shares

equity shares यानि एक प्रकार की सिकोयरिटी होती हे, जो कंपनी द्वारा पब्लिक के लिए जारी करती हे ओर उसे शेरहोलड़ेर भी केहते हे ,दूसरी भाष मे कहु तो कंपनी मे हीसेदारी 

आप शेर को आज लेकर -आज बेचकर भी पैसा कमा सकते हे इंट्राडे मे ओर इस के बारेमे जानने के लिए यही क्लिक करे  

IPO 

जब कंपनी पहली बार अपने शेर पब्लिक मे बाहर पड़ती हे तब उसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (सार्वजनिक प्रस्ताव) कहते हैं । जब किसे कंपनी का आईपीओ आता हे तो ओ आईपीओ लेकर रख सकते हो ओर पैसे कमा सकते हो एक उदारण से समजते हे जब irctc का आईपीओ आयाथा मार्केट मे तब उसका भाव ipo मे 350 के आसपास था ओर जब शेर मार्केट मे लिस्ट हुवा तब भाव 600 के आसपास ओर जब ipo कंपनी बाहर पड़ती हे तब से लेकर 15से 20 दिनों के अन्डर कंपनी शेर मार्केट मे लिस्ट हो जाती हे यानि अगर आपने irctc का ipo लिया होता तो 15 se 20 दिनों मे आपका पैसा 2 गुण के आसपास हो जाता । 

bonds and debentures

बॉंडस वेसे देखा जाए तो ऋण हे, जो एक भोतीक संपतिके द्वारा सुरक्षित किए जाते हे ,आमतौर पर, ऋणदाता भी बॉंडस की अवधि के दौरान ब्याज की एक निश्चित दर प्राप्त करता है। दूसरी ओर डिबेन्चर असुरक्षित ऋण साधन हैं जो किसी भी कोलैटरल द्वारा समर्थित नहीं होती हैं।

futures and option

ए एक असा सेगमेंट्स हे जिस मे दो पाटियों के बीच मे जो भी लेन- देन होती हे उस की खुद की कोय वेल्यू नहीं हे लेकिन ओ दूसरे किसी भी स्टॉक हे यातो बॉंडस या फिर कमोडिटी की वेल्यू डिराव करते हे इस लिए उसे derivatives कहा जाता हे उस मे भी दो सेगमेंट्स हे । 

futures 

futures करके भी एक ऑप्शन हे, जहा से पैसा कमा सकते हे, कैसे? एक उदारण से समजते हे , मानलो की sbi की कीमत एभी 300 हे ओर ओ 1 महीने मे 350 के आसपास चली जाएगी तो यहा पैसा कमाने हे तो केसे कमाए ? आप उसके स्टॉक को खरीदलो या तो उसका future लॉट खरीदलो आप सोच रहे होंगे की मे शेर ही न खरीद लू फ्यूचर की जगह तो मे आपको बतादूं की future अगर आप खरीद ते हो तो आपको कम पैसों मे मिल जाएगा ओर शेर खरीदने मे ज्यादा पैसा लगेगा की फ्यूचर मे मार्जिन भी मिल जाता हे। 

ओर एक मुनाफा ए भी हे की आप future को शॉर्ट करके भी पैसा कमा सकते हो शॉर्ट करने का मतलब हे की जब कीमत ज्यादा हे तब बेचलों ओर जब कीमत गिर जाए तो खरीदलो ए वाला फायदा शेर को डीलेवरी पे खरीदने पर नहीं मिलता ।    

ओर यक महत्वपुन बात ए हे की sbi शेर का चार्ट ओर sbi futures का चार्ट दोनों मे थोड़ा डिफ़रन्स होता हे तो कॉनफूज मत होना । मतलब की अगर futures वाले segmant मे काम करना हे तो चार्ट भी futures का देखना पड़ेगा । जिसका टाइम सुबह 9 से लेकर 3:30 तक ही हे सोम से शुक्र तक।

options 

call and put 

call 

जब आपको लगे की कोई ऐसेट (कोय स्टॉक,इंडेक्स)की कीमत बड़ने वाली होती हे तब आप call खरीदकर पैसा कमा सकते हे। 

put

जब आपको लगे की कोई ऐसेट (कोई स्टॉक,इंडेक्स)की कीमत गिरने  वाली होती हे तब आप put खरीदकर पैसा कमा सकते हे। 

आप call ओर put options को शॉर्ट भी कर सकते हे अगर आपको लगे की कोई ऐसेट (कोय स्टॉक,इंडेक्स)की कीमत बड़ने वाली होती हे तब आप put बेचकर पैसा कमा सकते हे,ओर जब आपको लगे की कोई ऐसेट (कोय स्टॉक,इंडेक्स)की कीमत गिरने वाली होती हे तब आप call बेचकर पैसा कमा सकते हे। जिसका टाइम सुबह 9 से लेकर 3:30 तक ही हे सोम से शुक्र तक।

Commodity 

मतलब कुछ इस प्रकार की चीजे जो इंसान नहीं बनाता कुदरत से आती हे जेसेकी  सोना,चांदी,अलुमिनियम,कचातेल ,वगेरा वगेरा जेसे कमाडिटी मे ट्रेड कर सकते हे सीधा नहीं लेकिन futures buy sell कर सकते हो। जिसका टाइम सुबह 9 से लेकर 11:30 तक ही हे सोम से शुक्र तक।

soft commodity 

मे कॉफी,कोको,चीनी,गेहू,सोयाबीन,फल,वगेरा वगेरा। 

hard commodity 

मे तांबा,अलुमिनियम,स्टेल ,निकाल ,कचातेल ,कढ़ोर वस्तुओ ,वगेरा वगेरा

bullion 

मे सोना,चांदी,वगेरा वगेरा

Currency

currency मे dollar, yen, euro, etc.....मे ट्रेड कर सकते हे सीधा नहीं लेकिन futures buy sell कर सकते हो। इंडिया मे सिर्फ ओर सिर्फ कुछ ही  करन्सी का फ्यूचर buy,sell कर सकते हो  (USD/INR); (EUR/INR); (JPY/INR);(GBP/INR); (EUR/USD); (GBP/USD) and (USD/JPY) जिसका टाइम सुबह 9 से लेकर 5:30 तक ही हे सोम से शुक्र तक।  


Comments