Investor and trader दोनों अलग अलग होते हे क्या ? What are the different types of trading style?

 

Investor and trader दोनों अलग अलग होते हे क्या ?

निवेशक (investor) :

 एक निवेशक (पैसा लगाने वाला ) जो कम से कम जोखिम ले कर अधिकतम मुनाफा बनाना ही उसका उदेश होता हे।  एक निवेशक जो लंबे समय तक पैसा शेरो मे डालता हे। कम से कम 2 से ज्यादा साल का समय होता हे। एक निवेशक जो किसी शेर मे पैसा लगा कर भूल जाता हे।  मतलब की मान लो की रिलायंस मे 2008 मे 10000 पैसा लगा कर भूल जाता हे।  तब उस की कीमत 300 के आसपास थी ओर 2020 मे बड़ कर 2100 यानि जो 10000 थे ओ 70000 हो गए हे। तो आप को समज आ गया होगा की लंबे समय तक पैसा रोक के रखना ही एक निवेशक का काम होता हे। 

Photo by Alesia Kozik from Pexels

एक महवतपुन बात ए हे की निवेशक सिर्फ ओर
सिर्फ एपट्रेड मे ही पैसा बना सकता हे। अगर आप को नहीं पता की एपट्रेड क्या हे ? तो आप 👉 click here ब्लॉग पड़ सकते हे। 

 

व्यापारी (trader) :

  एक व्यापारी (पैसा लगाने वाला ) जो कम से कम जोखिम लेकर अधिकतम मुनाफा बनाना ही उसका उदेश  होता हे। एक व्यापारी जो बहुत ही कम समय मे पैसा शेरो मे डालता हे। बहुत ही कम से मेरा मतलब हे की एक साल से कम समय होता हे। व्यापारी मे भी बहुत से प्रकार आते हे।  

Photo by Liza Summer from Pexels
एक महवतपुन बात ए हे की  
एक Trader एपट्रेड ओर डाउनट्रेड मे पैसा बना सकता हे। अगर आप को नहीं पता की एपट्रेड ओर डाउनट्रेड क्या हे ? तो आप 👉 click here ब्लॉग पड़ सकते हे 

What are the different types of trading style?

scalping

यह किसी भी स्टॉक की बहुत छोटी सी कीमत मे फेरबदल पर की हे। यह करने का समय कुछ ही सेकेंड मे होता हे। एक उदारण से समज ते हे। मान लो की एसबीआई की कीमत 300 हे तो उस कीमत पे बहुत सारी मात्रा मे शेर खरीदे जाते हे ओर जब एसबीआई की कीमत 300.30,300.50,या फिर 300.70. हो जाती हे तब बेच दिये जाते हे। यह वाली ट्रैडिंग कर ने के लिए अनुभव होना बहुत जरूरी हे।  यह वाली ट्रैडिंग का लाभ यह हे की लिवरेज मिल जाता हे ,फायदा भी बहुत मिलता हे ओर नुकशान यह हे की तनाव बहुत होता हे। 
जाती

 इंट्रा डे (intraday) 

 इंट्रा डे मे दिन मे कभी भी खरीदारी ओर बिकवाली करने के लिए पूरा दिन मिल जाता हे । मान लो की मैंने आज एसबीआई बैंक खरीदा तो मुजे आज के आज ही इसे बेच देना होगा।  इंट्रा डे करने का फायदा ए हे की लिवरेज मिल जाता हे ,अगर आज लिया ओर कल या फिर कभी भी बेच ना हे तो आज रातोंरात कोय खराब न्यूज आ गए तो फिर लॉस हो जाएगा।  तो इस से बच सकते हे। नुकशान ए हे की  तनाव बहुत होता हे ,पूरा दिन स्क्रीन के सामने बेठना पड़ता हे ओर साथ - साथ technical analysis skill भी चाइए । 

स्विंग ट्रैडिंग (swing trading)

 स्विंग ट्रैडिंग मे खरीदारी ओर बिकवाली करने के लिए पूरा 5 घंटे से 5 दिन मिल जाता हे।  मान लो की मैंने आज एसबीआई बैंक खरीदा तो मुजे 1 सप्ताह होता हे बेच ने केलिए । स्विंग ट्रैडिंग करने का फायदा ए हे। पूरा दिन स्क्रीन के सामने बेठना नहीं पड़ता ओर हमे शेर की कीमत मे गेप का फायदा मिलता हे,तनाव बहुत कम होता हे. नुकशान ए हे की  लिवरेज नहीं मिलता हे ,अगर आज लिया ओर कल या फिर कभी कभी भी बेचना  हे तो आज रातोंरात कोय खराब न्यूज आगए तो फिर लॉस हो जाएगा तो एसे बच नहीं सकते हे। 

पोजिसनल ट्रैडिंग (positional trading)

 पोजिसनल ट्रैडिंग मे खरीदारी ओर बिकवाली कर ने के लिए पूरा 5 दिन से 5 हफ्ता मिल जाता हे मान लो की मैंने आज एसबीआई बैंक खरीदा तो मुजे 5 सप्ताह होता हे बेच ने केलिए पोजिसनल ट्रैडिंग करने का फायदा ए हे पूरा दिन स्क्रीन के सामने बेठना नहीं पड़ता ओर हमे शेर की कीमत मे गेप का फायदा मिलता हे,तनाव बहुत कम होता हे  नुकशान ए हे की  लिवरेज नहीं मिलता हे ,अगर आज लिया ओर कल या फिर कभी कभी भी बेचना हे तो आज रातोंरात कोय खराब न्यूज आगए तो फिर लॉस हो जाएगा तो एसे बच नहीं सकते हे।

Comments

Post a Comment