कितने प्रकार के मार्केट मे ट्रेंड होते हे ? the trend is your friend ?

कितने प्रकार के मार्केट मे ट्रेंड होते हे ?

 👉English

मार्केट मे 3 प्रकार के ट्रेंड होते हे। 

  1. एपट्रेन्ड
  2. डाउन ट्रेंड
  3. साइड्वैज़

          आप सोच रहे होंगे की हम एपट्रेन्ड ,डाउन ट्रेंड ओर साइड्वैज़ को पेहचानेगे केसे ? हम तीनों ट्रेंड के बारे मे एक-एक कर के जाने गे। सबसे पहले हम एपट्रेन्ड के बारे मे जाने गे। 


एपट्रेन्ड (Uptrend) :

एपट्रेन्ड का सीधा मतलब होता हे की मार्केट उपर की दिशा मे जाता हे। लेकिन मार्केट कभी भी एक लाइन की तरह सीधा उपर की तरफ नहीं जाता। तो हमे पता केसे चलेगा की एपट्रेन्ड हे ? उस के लिए भी 3 तरह से पता कर सकते हे। 
  • higher high higher low
  • trendline
  • moving average

higher high higher low

हम चार्ट के जरिये जानते हे।  higher high higher low को केसे पहसाने तो चार्ट मे HH(higher high ) ओर HL(higher low) मुजे लगता की आप को चार्ट को देख कर ही समज जाएंगे। 




trendline

एपट्रेन्ड मे एक ट्रेंड लाइन होती हे जहासे price सपोट लेती हे ओर एपट्रेन्ड शरू रहता हे । आप को चार्ट देख कर समज आ जाएगा । 


moving average

एपट्रेन्ड मे एक मूविंग अवरेज होता हे। जहासे price सपोट लेता हे ओर एपट्रेन्ड शरू रखता हे। आप को चार्ट देख कर समज आ जाएगा । 

डाउन ट्रेंड (Downtrend ):

 डाउन ट्रेंड का सीधा मतलब होता हे की मार्केट नीचे की दिशा मे जाता हे। लेकिन मार्केट कभी भी एक लाइन की तरह सीधा नीचे की तरफ नहीं जाता। तो हमे पता केसे चलेगा की डाउन ट्रेंड हे ? इसके लिए भी 3 तरह से पता कर सकते हे। 

    • lower highs and lower lows
    • trendline
    • moving average

lower highs and lower lows

हम चार्ट के जरिये जानते हे।  lower highs and lower lows को केसे पहसाने तो चार्ट मे LH(lower highs ) ओर LL(lower lows) मुजे लगता की आप को चार्ट को देख कर ही समज जाएंगे। 



trendline

डाउन ट्रेंड मे एक ट्रेंड लाइन होती हे । जहासे price resistance लेता  हे ओर डाउन ट्रेंड शरू रखता  हे। आप को चार्ट देख कर समज आ जाएगा। 


moving average

डाउन ट्रेंड मे एक मूविंग अवरेज होता हे। जहासे price resistance लेता हे ओर डाउन ट्रेंड शरू रखता हे। आप को चार्ट देख कर समज आ जाएगा। 

साइड्वैज़ (Sideways) :

साइड्वैज़ मे मार्केट एक रेज मे चलता हे। आप को चार्ट देख कर समज आ जाएगा

The trend is your friend?

मार्केट का ट्रेंड एपट्रेन्ड हे ओर आप मार्केट को शॉर्ट करोगे तो लॉस करोगे ही करोगे यानि कहने का मतलब ए हे की मार्केट के ट्रेंड को फ्रेंड बना लो यानि मार्केट जिसभी ट्रेंड मे हे । इस के साथ चलो लॉस करने की संभावना बहुत कम हो जाएगी।  मार्केट के तीन ही ट्रेंड हे। एपट्रेन्ड ,डाउन ट्रेंड ओर साइड्वैज़ 

एपट्रेन्ड
मार्केट मे शॉर्ट नहीं करना जब तक कोई रेवलसल (कोई resistance)न दिखे । 

डाउन ट्रेंड 
मार्केट मे खरीदारी नहीं करना जब तक कोई रेवलसल (कोई  suport) न दिखे । 

साइड्वैज़
मार्केट मे एक रेज बना लो resistance पे सेल करना हे । suport पे बाइ करना हे । 


Comments

Post a Comment