ट्रैडिंग सेटअप कैसे बनाए ?
ट्रैडिंग एक सेटअप ओर एक प्रणाली पे चलती हे ।
ट्रैडिंग करना बहुत ही सिम्पल हे लेकिन आसान नहीं हे तो आसान बना ने का तरीका क्या हे ? तरीका हे की हम एक सेटअप बनाए ओर उसी पर काम करे।
तो सवाल ए उठता हे की हम एक सेटअप कैसे बनाए ?
मे जब भी ट्रैड करता तब मे किस कारण से ट्रैड कर रहा हु ओ मे एक बुक मे नोट कर लेता यानि मे जनरल लिख ने लगा आप के मन मे सवाल अए रहा होगा की जनरल कैसे लिखते हे ?
तो मे क्या करता था जब भी ट्रैड लेता किस कारण से ट्रैड ले रहा हु ओ लिखता क्यू की स्टॉक कितने मे खरीदा ओर कितने मे बेचा ओ सब लिख ने का कोय फायदा नहीं होता इस लिए मे सिर्फ ओर सिर्फ ट्रैड लेने का कारण ही लिखता कैसे उदारण से समज ते हे
सब से पहले मे तारीख लिखता फिर " मे ट्रैडिंग क्यू कर रहा हु? " इस सवाल का जवाब लिखता फिर मे जो भी स्टॉक ट्रैड करता उसका नाम ओर कब खरीदा उस का समय लिखता ओर अब जिस भी कारण से ट्रैड लिया हे ओ कारण लिखता जेसेकी 15 मिनिट के चार्ट पर 200EMA के उपर स्टॉक की कीमत ने क्लोज़िंग दी ,VWAP के उपर स्टॉक की कीमत हे , PIVOT POINTS तोड़ , day के high के उपर क्लोज़िंग , कुछ इस तरह जनरल मे कारण लिखता हु मे ओ सब कारण लिखता हु जिस कारण से मैंने ट्रैड लिया हे फिर जब ट्रैड खतम हो जाता हे तब टारगेट हिट हुआ की स्टॉप लॉस ओ लिखता हु यदि टारगेट हिट हुआ हव तो कितना Risk to reword मिला हे ओ लिखता हु जेसेकी 1:2 ,यदि बीच मे ही ट्रैड से बहार निकले हे तो किस कारण से निकले हे ,स्टॉप लॉस हिट हुआ हे तो भी लिखता हु की स्टॉप लॉस हिट,
कुछ लोग कहेंगे की ए सब लिखने का क्या फायदा ? बताता हु
जनरल लिख ने का ए फायदा हे की ए हमे पता चलता हे की हमारी गलती कहा हे हमने कोन सा नियम का पालन नहीं किया हे ओ सब ओर सबसे महवपुन बात ए हे की हमे ट्रैडिंग सेटअप बनाने मे मदद मिलती हे केसे ? बताता हु
हम ट्रैडर हे ओर हम सलेफ़ कर्मचारी के वर्ग मे आते हे तो जब हम ट्रैडिंग कर रहे होते हे तब हम एक कर्मचारी होते हे ओर ट्रैडिंग का टाइम 9 से ले कर के 3:30 तक का होता हे उस टाइम पे हम एक कर्मचारी होते हे ओर मार्केट जब बंद होता हे तब हम मालिक बन जाते हे तो यानि कर्मचारी ने जो भी काम किया हे ओ मालिक चेक करेगा ओर मालिक वही चेक करेगा जो कर्मचारी ने लिखा हे यानि जनरल तो मालिक चेक करेगा की कर्मचारी ने क्या गलती की हे या फिर क्या काम किया हे यदि कर्मचारी उस दिन अच्छा काम किया हे तो कितना RRR (risk to reword ratio ) लिया हे वगैरह वगैरह तो मालिक सेटअप कुछ इस तरह से बनाएगा की जब जब भी कर्मचारी ने RRR 1:2 या फिर उसे भी उपर का लिया हे उस दिन कोनसा कारण से ट्रैड लिया था ओ देखना होगा फिर जिस जिस कारण से ट्रैड लिया होगा उस कारण को एक पेज मे लिखेंगे (याद रहे की जिस भी ट्रैड मे RRR 1:2 से उपर हो वही ट्रैड लेनेका कारण लिखेंगे ) फिर कुछ कारण आप के पास होंगे जो 1:2 से उपर का RRR दे सकते हे वही आप का सेटअप होगा । हो सकता हे की आप के मन मे ए सवाल आएगा की ए सेटअप काम भी करेगा करेगा भी तो किस ट्रेंड मे ? तो उस का जवाब ए हे की हम ट्रैड करते वक्त हम कारण को ट्रैड करेंगे ओर कारण तो किसीभी ट्रेंड मे मिल सकता हे ओर महत्वपुन बात ए की जब आप पता लगा लेंगे की किस किस कारण से हमे RRR 1:2 के उपर का मिल सकता हे तब वही कारण कही बार ट्रैड करते समय आप को मिलेंगे लिकीन हार बार ट्रैड करते वक्त ए धान्य मे रखन होगा की हर बार ट्रैड नहीं करना मानलो की आप का सेटअप कोय स्टॉक बेच ने का बोल रहा हे ओर थोड़े नीचे एक बहुत ही strong suprot हे तो उस ट्रैड से बचना चाइए इसे फ़िल्टर की तरह उपयोग करे फिर दिन म दिन आप ट्रैड करते जाएंगे ओर सेटअप मे सुधार लाएंगे फ़िल्टर लगा कर आप अपने सेटअप को बहुत अच्छा बना सकते हो ।
मुजे पता हे काही लोगों को ट्रैड करते वक्त जनरल लिखना पसंद नहीं लेकिन आप को ट्रैडिंग के लिए अच्छा सेटअप बनाना हे तो जनरल लिखन ही पड़ेगा वहीसे पता चलेगा की किस किस कारण से हमे RRR 1:2 के उपर का मिल सकता हे ओर वही से आप अपना कूद का सेटअप बना सकते हो क्यूकी आप ही कर्मचारी ओर आप ही मालिक हो आप के उपर एसा कोय नहीं हे जो आप को बता सकता हे की आप की भूल क्या हे वगैरह वगैरह इस लिए आप को ही ध्यान देना होगा मार्केट खुला हो तब कर्मचारी बन कर ओर मार्केट बंद हो तब मालिक बन कर क्यूकी मालिक को भी काम करना पड़ता हे ।
Comments
Post a Comment