आपको पता है ट्रैडिंग अकाउंट खाली कैसे होता है? खास करके इंट्राडे वालों का

आपको पता है ट्रैडिंग अकाउंट खाली कैसे होता है? खास करके इंट्राडे वालों का 



जब आप ट्रैड करते हो तब पाँच चीजे हो सकती है 
  1. small profit 
  2. small loss 
  3. nil ( no profit no loss )
  4. big profit 
  5. big loss 
मुजे एभी एभी बड़ा लॉस हुआ है इस वाहजे से ए ब्लॉग बना रहा हु ताकि आप ट्रैडिंग करते वक्त ए बात ध्यान मे रखे। 
उपर दि पाँच चीजों मे से अगर आप एक बिग लॉस अपनी ट्रैडिंग से निकल दे तो आप ट्रैडिंग मे बड़े लॉस से बच जाएगे । 
तो सवाल ए उढ़ता हे की बिग लॉस को अपनी ट्रैडिंग से कैसे निकाले ?
उस के लिए हमे सिर्फ ओर सिर्फ 2 नियमों का पालन करना होगा । 
  1. 2 stop loss in a day 
  2. stop over trading 

2 stop loss in a day :

यदि आप लाइफ टाइम के लिए ट्रैडिंग करना  चाहते हो तो दिन मे अगर आपका दो स्टॉप लॉस हिट हो जाता है तो उस दिन के लिए ट्रैडिंग बंध कर देनी चाइए क्यूकी आप रिस्क पर ट्रैड वाला नियम का पालन करते हो तो रिस्क पर ट्रैड के अनुसार आप एक ट्रैड मे पूरे ट्रैडिंग कैपिटल का 2% से 3% डाल ते हो तो दिन मे दो स्टॉप के हिसाब से आप अपना पूरे ट्रैडिंग कैपिटल का 4% से 6% एक ही दिन मे गवा (लॉस करोगे ) देंगे। ए एक बड़ा कारण है की ट्रैडिंग अकाउंट खाली हो जाता है । 

stop over trading :

ट्रैडिंग करते वक्त आप सिर्फ प्रॉफ़िट लॉस नहीं करते साथ साथ मे आप को ब्रोकरेज भी देनी पड़ती है ओर सब से  ज्यादा अगर लोगों के ट्रैडिंग अकाउंट खाली होने की वजह ए भी है क्यू की ओवर ट्रैडिंग एक लत की तरह है।  आपको पता भी नहीं चलता की धीरे-धीरे आपका ट्रैडिंग कैपिटल खाली हो जाता है । ओर सब से बड़ी बात ए की ट्रैडिंग एक माइन्ड्सेट है ओर ओ माइन्ड्सेट खराब हो जाता है । 
हो सकता है की आपको ए दो नियम बहुत ही साधारण से लग रहे हो लेकिन ए ही सच है की ए दो नियमों का पालन आपको बड़े लॉस से बचा सकता है। 

Comments

Post a Comment